भजन की यह किताब दो मुख्य भागों में विभाजित है : पहले खंड में परमेश्वर के वचनों के भजन शामिल हैं, जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर से मिले अत्यावश्यक कथनों से बने हैं, और दूसरे में परमेश्वर के चुने हुओं की वास्तविक गवाहियाँ है जो परमेश्वर के न्याय से गुज़रने और उसका अनुसरण करने में आई कठिनाइयों और यंत्रणाओं को झेलने के बाद दी गयी हैं। ये भजन, परमेश्वर के चुने हुए लोगों की आध्यात्मिक भक्ति के लिए बहुत ही लाभकारी हैं, इससे उन्हें परमेश्वर के करीब आने, परमेश्वर के वचनों के चिंतन और सत्य समझने में बहुत मदद मिलेगी; इसके अलावा, ये भजन परमेश्वर के वचनों का अनुभव करने वाले और उनके वचनों की वास्तविकता में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत हितकर हैं।