अभी यहाँ कुछ नहीं हैI एक जोड़ें अभी!
बहुत से लोग जो प्रभु पर विश्वास रखते हैं, यह महसूस करते हैं कि परमेश्वर के सारे वचन और कार्य बाइबल में दर्ज हैं, बाइबल में बताए गए अनुसार परमेश्वर का उद्धार कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है, यह कि परमेश्वर पर विश्वास बाइबल पर आधारित होना चाहिये और यह कि अगर परमेश्वर पर हमारा विश्वास बाइबल पर आधारित होता है, तो निश्चित ही हमारा स्वर्गारोहण किया जाएगा। ये धार्मिक धारणाएं अदृश्य रस्सियों की तरह कार्य करती हैं जो हमारे विचारों को इस प्रकार दृढ़ता से बांधती और जकड़ती हैं कि हम पवित्र आत्मा के कार्य को नहीं खोजते हैं और हमें परमेश्वर के वर्तमान कार्य के लिए प्रस्तुत होने में असमर्थ बनाती हैंI तो फिर हम बाइबल और परमेश्वर तथा बाइबल और परमेश्वर के कार्य के बीच के संबंध को कैसे समझ सकते हैं?
1112 2018-11-13 04:04:47
3147 2018-09-22 20:54:45