अभी यहाँ कुछ नहीं हैI एक जोड़ें अभी!
Hindi Christian Song | मसीह का सारतत्व है परमेश्वर | Christ Is the Truth, the Way, and the Life
परमेश्वर देह बनकर मसीह कहलाता है,
जो मसीह सत्य दे पाए, परमेश्वर कहलाता है।
ये कहना कोई बड़ी बात नहीं,
क्योंकि उसमें सारतत्व है परमेश्वर का।
है उसमें स्वभाव परमेश्वर का,
है उसके काम में बुद्धि परमेश्वर की,
इन तक न पहुँच पाए कभी मानव।
जो ख़ुद को मसीह तो कहते हैं,
लेकिन परमेश्वर का काम नहीं कर पाते, वो तो केवल कपटी हैं।
मसीह केवल धरती पर, परमेश्वर की अभिव्यक्ति नहीं,
है ख़ास देह जिसको धरकर, लोगों के बीच में रहकर,
काम सभी पूरे करता है।
ये देह नहीं ऐसा, कोई भी उसकी जगह ले ले।
ये देह ऐसा जो धरती पर, परमेश्वर का काम करे,
ये देह ऐसा जो, परमेश्वर का स्वभाव व्यक्त करे,
ये देह ऐसा जो धरती पर, परमेश्वर को दर्शाए,
ये देह ऐसा जो, लोगों को जीवन दे पाए।
जो कहते हैं ख़ुद को मसीह,
आज नहीं तो कल, उनका पतन होगा।
क्योंकि भले ही वो ख़ुद को मसीह कहते हैं,
मगर मसीह का उनमें कोई सार नहीं।
परमेश्वर का कहना है, नहीं कोई इंसा ऐसा,
मसीह की सच्चाई को, परिभाषित जो कर पाए।
केवल परमेश्वर है जो, इसका उत्तर दे पाए,
केवल परमेश्वर है जो इसका निश्चय कर पाए।
गर सच में तुम जीवन की राह खोजना चाहो,
तो पहले ये स्वीकार करो,
वो इंसानी धरती पर आकर,
लोगों को, राह जीवन की अर्पित करता है।
अंत के दिनों में परमेश्वर आता है,
और इंसानों को, राह जीवन की अर्पित करता है।
वो इंसानी धरती पर आकर,
लोगों को, राह जीवन की अर्पित करता है।
ये पिछले दौर की बात नहीं,
आज हो रहा है ऐसा,
आज हो रहा है ऐसा।
आज हो रहा है ऐसा,
आज हो रहा है ऐसा।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
अनुशंसित: Hindi Christian Song | "प्रार्थना का महत्व" | Worship God in Spirit and in Truth
https://hi.easternlightning.org/videos/significance-of-prayer-hymn.html
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
3426 2019-06-04 00:19:09
3069 2019-03-17 03:00:11
8151 2019-05-24 06:10:52
31487 2017-07-09 17:29:18
3541 2019-05-28 22:44:27
3941 2019-05-30 17:50:26
4038 2019-02-17 02:46:40
5325 2017-09-17 07:30:48
5819 2018-12-13 05:55:41